देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस भारत बंद का असर देश के बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर पड़ सकता है. केंद्र सरकार की ‘एंटी नेशनल’, अर्थव्यवस्था विरोधियों नीतियों के खिलाफ इस बंद को बुलाया गया है. संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे.

एयरलाइंस की ओर से जारी है अलर्टसभी एयरलाइंस कंपनियों ने भारत बंद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि आज सड़कों पर भारत बंद की वजह से प्रोटेस्ट या ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में समय के अनुसार घर से निकलें ताकि समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें. स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा समेत कई कंपनियों इस संदेश को यात्रियों के लिए जारी किया है.
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार की आर्थिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाई जा रही है, उन कर्मचारियों को वो सलाम करते हैं.
_1182221758_100x75.png)
_303862937_100x75.png)
_1513888037_100x75.png)
_1961429862_100x75.png)
_699728763_100x75.png)