इस चुनाव में निषाद पार्टी सपा-बसपा को नहीं देगी समर्थन, ये है वजह

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीएसपी ने सपा को समर्थन दिया। तो वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए बसपा से मिले समर्थन के बाद सपा उम्मीदवार व निषाद पार्टी के नेता प्रवीण निषाद भले ही चुनाव जीत गए हो, लेकिन राज्‍यसभा के चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार को निषाद पार्टी का समर्थन नहीं मिल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, निषाद पार्टी के इकलौते ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपना वोट बसपा उम्मीदवार को न देकर भाजपा को देने का ऐलान किया है।

पढ़िए- राहुल गांधी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पर्दे के पीछे…

विजय मिश्रा निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव भी हैं। ऐसे में बसपा उम्मीदवार की जीत के गणित को झटका लगता दिख रहा है। ज्ञानपुर विधानसभा में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्‍होंने भाजपा को वोट देने का ऐलान किया।

दरअसल, मुलायम सिंह और शिवपाल यादव के करीबी रहे विजय मिश्रा ज्ञानपुर से तीन बार लगातार सपा से विधायक चुने गए और पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया था जिसके बाद वो निषाद पार्टी से चुनाव लड़ कर चौथी बार लगातार विधायक चुने गए।

पढ़िए- मायावती को लेकर बोले अखिलेश, कहा इस दिन होंगे एक मंच…

उसी समय से विजय मिश्रा अखिलेश यादव के विरोध का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में गोरखपुर के लोकसभा चुनाव में सपा और निषाद पार्टी का गठबंधन विजय मिश्रा को रास नहीं आ रहा है। जिसके बाद उन्‍होंने राज्‍यसभा की चुनाव में बसपा प्रत्याशी को वो न देने का फैसला लिया है। विजय मिश्रा का कहना है कि वह राष्‍ट्रहित और देश हित के लिए भाजपा को वोट देंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç ÓñÅÓñò ÓñÁÓñ░ÓÑìÓñÀ Óñ¬ÓÑüÓñ░ÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ░ Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑÇ ÓñëÓñ¬Óñ▓Óñ¼ÓÑìÓñºÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥…

Related News