सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर सीएम योगी की उपलब्धियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव तक ही हिंदू थे, अब उनकी भाषा बदल गई है। अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी का सूरज अस्त होना शुरू हो चुका है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के हिंदू वाले बयान पर कहा, “सदन में वो कहते हैं कि मैं हिंदू हूँ, अब नहीं बोल रहे हैं। कहते हैं कि पहला एक्सप्रेस-वे हमने बनवाया, क्या आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को भूल गये। मुख्यमंत्री को समाजवादी शब्द से आपत्ति है।”

www.upkiran.org

अखिलेश ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद का जिक्र है। उन्हें लाल टोपी से दिक्कत है जबकि वो इसी लाल टोपी से वह चुनाव हारे हैं।सपा और बसपा के बीच गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि “पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि गठबंधन हो। डॉ. भीमराव अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया को पढ़ते हैं, तो ऐसा लगता है कि दोनों चाहते थे कि समाज और देश के हित में मिलकर साथ काम करें। नेताजी ने भी प्रयास किया था, लेकिन कुछ ताकतें नहीं चाहती थी की ऐसा हो। गठंबंधन टूट गया, हमें एक बार फिर एक होने का मौका मिला है।”

सीएम योगी के इस मंत्री ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कहा तेरी औकात नहीं…

अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का अंदेशा जताते हुये कहा कि संख्याबल न होने के बाद भी बीजेपी ने अधिक उम्मीदवार उतारे। वह चाहती है कि भ्रष्टाचार हो। उप-चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने पर कहा कि कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं है।

सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह के इस ऐलान से पार्टी में ख़ुशी की लहर, अखिलेश…

अखिलेश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें सीबीआई और ईडी से डर नहीं लगता है। कांग्रेस के शासनकाल में भी उनके व डिंपल के खिलाफ जांच हुई थी, लेकिन कुछ नहीं निकला। लालू यादव के साथ अन्याय हुआ है देश इसे समझ रहा है। जिन्होंने बैंक खाली कर दिया वो बचा हुआ है।

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019: Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¬Óñª ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñöÓñ░ Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ»ÓÑç Óñ©Óñ«ÓñØÓÑîÓññÓñ¥, ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ©…

Related News