कोरोना के इस संकटकाल के दौरान बोर्ड छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतज़ार था. आपको बता दें कि इसके बाद बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने लम्बे इंतजार के बाद 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसी के साथ 15 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. बोर्ड ने छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन और टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी.
छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए वेबसाइट पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 30 परसेंट अंक लाने वाला छात्र पास माना जाता है.
वहीं इस लिहाज से छात्र के लिए हर विषय में कम से कम 30 अंक प्राप्त करना आनिवार्य है. बिहार बोर्ड के मुताबिक छात्र को अंग्रेजी और वैकल्पिक विषय को छोड़कर बाकि के सभी विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त करना होगा. पिछले एक हफ्ते से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम की घोषणा को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उस दौरान बोर्ड ने परिणामों की घोषणा नहीं की.
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परिणामों की घोषणा के लिए किसी प्रकार का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संभावना है कि बोर्ड परिणाम की घोषणा अपने कार्यालय से ही घोषित करे. बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी करने के दौरान भी किसी प्रकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी.
ट्रंप ने कोरोना में मददगार जिस दवा की थी तारीफ, WHO ने उसके ट्रायल पर लगाई रोक
--Advertisement--