नई दिल्ली, 22 मार्च। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के स्थापना दिवस (Bihar Diwas) पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बिहार के कर्मठ और प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है।
आपको बता दें कि सन 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। वहीँ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया बिहार दिवस (Bihar Diwas) पर प्रदेश के लोगों को बधाई। बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है। यहां के कर्मठ एवं प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा बिहार के राज्यपाल के रूप में यहां के लोगों से मुझे अत्यंत स्नेह मिला। इस विशेष अवसर पर मेरी शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि बिहार सालों पहले एक अलग अस्तित्व में आ चुका था, लेकिन बिहार दिवस (Bihar Diwas) मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री नीतीश ने शुरू की. सरकार संभालने के 5 साल के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की और साल 2010 में पहली बार बिहार दिवस का आयोजन किया. आपको बता दें कि इस आयोजन से बिहार के लोगों को जानने का मौका मिला कि बिहार का इतिहास कितना गौरवशाली समृद्ध है.
--Advertisement--