img

Bipasha Basu : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें सुनाकर फैंस को खुश कर दिया था। अभिनेत्री (Bipasha Basu) ने अपने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। इस दौरान उन (Bipasha Basu) के पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे थे। तस्वीरों में अभिनेत्री (Bipasha Basu) ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। चेहरे पर लंबी मुस्कान के साथ बिपाशा (Bipasha Basu) बेहद प्यारी लग रही थीं। अब इस तस्वीर की वजह से अभिनेत्री (Bipasha Basu) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का मैटरनिटी फोटोशूट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बहुत से फैंस अभिनेत्री (Bipasha Basu) की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर काफी खुश हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं, जो उनके फोटोशूट पर जमकर सवाल उठा रहे हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर उठ रहे सवाल को लेकर अभिनेत्री (Bipasha Basu) ने करारा जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा- ‘क्यों फोटोशूट न करूं…इसमें क्या गलत है…हम दो से तीन होने जा रहे हैं…इस गुड न्यूज को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं’।

बिपाशा (Bipasha Basu) ने आगे कहा- हम मैटरनिटी फोटोशूट करवाना चाहते थे और मैं (Bipasha Basu) बेबी बंप फ्लॉन्ट करना चाहती थी इसीलिए मैंने ये शूट करवाया। मुझे तो इसमें कुछ गलत नहीं लगता। फिलहाल तो ये मेरे (Bipasha Basu) बेबी का घर है और इस दौरान मेरे शरीर में कई बदलाव हो रहे हैं। मैं (Bipasha Basu) इसे सेलिब्रेट करना चाहती हूं, इस पल को जीना चाहती हूं। मैं अभी भी इसे दिखाना चाहती हूं, क्योंकि ये हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है।

प्रेग्नेंसी और बेबी बंप को लेकर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने कहा कि एक समय था, जब बेबी बंप छिपाया जाता था, आज भी इसके लिए अभिनेत्रियों को कई बार खरी-खोटी सुननी पड़ती है। बिपाशा (Bipasha Basu) का कहना है कि दुनिया में पॉजिटिविटी 99% है और नेगेटिविटी 1% इसीलिए हमें पॉजिटिव चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

Read Also : 

Bollywood News : बिपाशा और करण ने अपने आने वाले बच्चे का बताया

Bigg Boss season 15: कंटेस्टेंट पर लगी मुहर, दर्शकों का मनोरंजन करेगा ये मशहूर एक्टर

Tollywood News : अनुपम खेर तेलुगू, तमिल के बाद अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करेंगे