img

गोरखपुर से BJP के सांसद और बॉलीवुड भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निवीर बन गईं हैं। इशिता अग्निपथ स्कीम के तहत सेना के डिफेंस फोर्स में शामिल हुईं हैं। इशिता महज 21 साल की हैं। सांसद रवि किशन ने भी अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। मंगलवार से ही रवि किशन की लाडली इशिता शुक्ला सुर्खियों में छाई हुई हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 21 साल की इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो रही हैं। वह अग्निपथ योजना के तहत उसका हिस्सा बनी हैं। आपको बता दें कि इशिता एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उन्होंने इस साल रिपब्लिक डे की परेड में भी हिस्सा लिया था। इशिता शुक्ला का जन्म 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है। वह एनसीसी कैडेट भी रह चुकी हैं। उन्हें शुरू से ही एडवेंचर और घूमने-फिरने का शौक रहा है। वह इंडोर शूटिंग भी करती हैं। इसके अलावा, उन्हें स्केचिंग और पेंटिंग करना भी काफी पसंद है।

इशिता चार भाई-बहन हैं। इशिता की सबसे बड़ी तनिष्का शुक्ला बिजनेस मैनजर और इन्वेस्टर हैं। दूसरे नंबर रीवा शुक्ला हैं। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। रवि किशन का एक बेटा भी है। उसका नाम सक्षम शुक्ला है। बता दें कि साल 2022 में अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद रवि किशन ने पिछले साल अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अपनी बेटी इशिता की फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना चाहती हैं।

BJP सांसद रवि ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मेरी बिटिया इशिता शुक्ला आज सुबह बोली कि पापा मैं अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा- जाओ बेटा।

बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। इसमें भर्ती हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अग्निवीर के रूप में जाना जाता है। 17.5 साल से 21 साल की उम्र के लोग इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

--Advertisement--