img

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को महज चार महीने का वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है और इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि 15 दिनों के भीतर शाह का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 5 जुलाई को भी अमित शाह रायपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश के तमाम बीजेपी लीडरों के साथ मीटिंग की थी और कई तरह के टास्क दिए थे। अब इन्हीं टास्क का रिव्यू करने शाह छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

अमित शाह समेत छत्तीसगढ भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार हैं और उनका यह लगातार तीसरा दौरा है। 22 जून को दुर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने चुनावी शंखनाद किया था। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई की शाम वे रायपुर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट से सीधा बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। यहां वे भाजपा नेताओं से मीटिंग करेंगे और साथ ही उनसे प्रोग्रेस रिपोर्ट भी लेंगे।

शाह की बैठक में चुनाव घोषणापत्र को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सहप्रभारी मनसुख मांडविया और नितीन नवीन भी शामिल होंगे। बीजेपी के हाई हाईलेवल मीटिंग में प्रत्याशियों को लेकर गुणाभाग भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि शाह विधानसभा चुनाव में बीजेपी किस तरीके से जीत हासिल करें, इसे लेकर रणनीति बनाएंगे। सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी सत्तापक्ष को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। अब देखने वाली बात होगी कि शाह का यह दौरा पार्टी में और कितनी जान डालता है। 

--Advertisement--