इस राज्य में रक्त का संकट, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ब्लड डोनेट की अपील

img

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से रक्त की कमी हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सिर्फ सात दिन के लिए रक्त उपलब्ध है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 3 महीने में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें।

Blood donate

मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि रक्तदान का महत्वपूर्ण श्रोत युवा वर्ग है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस समय कालेज बंद हैं। कंपनी एवं कार्यालयों में भी ‘वर्क फ्राम होम’ की तर्ज पर घर से काम हो रहे हैं इसलिए रक्तदान मुहिम को गति नहीं मिल रही है, जबकि कोरोना महामारी के समय में डायबिटीज और किडनी आदि मरीजों को रक्त पूर्ववत लग रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के 344 ब्लड बैंकों में 19 हजार 059 यूनिट रक्त उपलब्ध है। इनमें मुंबई के 58 ब्लडबैंकों में 3 हजार 239 यूनिट रक्त उपलब्ध है, जो सिर्फ 5 से 7 दिन तक ही चलेगा।

उद्धव ने राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं गृहनिर्माण सोसायटियों को युद्ध स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की है। महामारी की वजह से इन शिविरों में कोरोना जांच भी अनिवार्य होगा।

Related News