नई दिल्ली। मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस और उप—मुख्यमंत्री अजित पवारके बाद महाराष्ट्र का राजनैतिक ड्रामा खत्म हो गया है। जी हां आपको बतादे की सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध का समय तो दिया ही था साथ ही वही महाराष्ट्र के इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं।
शिवसेना-NCP और कांग्रेस गठबंधन पर देवेंद्र फडणवीस जमकर ने बोला हमला कहा…
वहीं आलम ये है, बॉलीवुड के कई स्टॉर भी ट्वीट पर कमेंट लिखने से बाज नहीं आए। और एक बार फिर से बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने एक बार फिर महाराष्ट्र को लेकर बहुत ही बेबाकी के साथ ट्वीट किया है, जो कि यह ट्वीट खुब पढ़ा जा रहा है।
मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही महिला मिर्च स्प्रे से हमला, हुआ ये कि…
जी हां बतादेंं की, प्रकाश राज ने महाराष्ट्र के हर वक्त बदलते राजनैतिक घटनाक्रम पर ट्वीट में लिखाः ‘#MahaShame अकसर जिन डांसरों को नाचना नही आता, उनके लिए फ्लोर में ही दिक्कत होती है (यानी नाच न जाने, आंगन टेढ़ा)।
#MahaShame ..eventually DANCERS who canÔÇÖt dance QUIT ..BLAMING the floor .. Ó▓«Ó▓╣Ó▓¥ Ó▓¿Ó▓¥Ó▓ƒÓ▓ò … Ó▓òÓ│èÓ▓¿Ó│çÓ▓ùÓ│é…Ó▓òÓ│üÓ▓úÓ▓┐Ó▓»Ó│ïÓ▓òÓ│ì Ó▓åÓ▓ùÓ▓ªÓ▓ÁÓ▓░Ó│ü Ó▓¿Ó│åÓ▓▓ Ó▓íÓ│èÓ▓éÓ▓òÓ│åÓ▓éÓ▓ªÓ▓░Ó│ü.. Ó▓¿Ó▓¥Ó▓ÜÓ▓┐Ó▓òÓ│å Ó▓åÓ▓ùÓ▓▓Ó│ìÓ▓ÁÓ│å ….#JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 26, 2019
हालांकि इससे पहले उन्होंने सिंचाई घोटाले को लेकर भी ट्वीट किया था। प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत की सबसे बड़ी लॉन्ड्री सर्विस, कुछ शर्म बची है। आधिकारिक सोर्स के अनुसार, सिंचाई घोटाले से जुड़े केस बंद हो गए हैं और उनका अजित पवार से कोई संबंध नहीं है।’ बता दें, अजित पवार (Ajit Pawar) पर फडणवीस की सरकार के दौरान ही सिंचाई घोटाले के आरोप लगे थे।
ब्रकिंग न्यूज : आतंकियों ने किया ग्रेनेड से तबड़तोड़ हमला, हमले में कई लोग…
अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं, और कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक बार फिर महाराष्ट्र को लेकर बहुत ही बेबाकी के साथ ट्वीट किया है, और उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा भी जा रहा है।
डॉ. मनमोहन सिंह ने Congress-NCP और शिवसेना की हित में कह डाली ये बात, जानें क्या कहा…
इस तरह प्रकाश राज ने महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम को अपने इस एक ट्वीट के जरिये बयान किया है। वैसे भी प्रकाश राज महाराष्ट्र के मसले पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने सिंचाई घोटाले को लेकर भी ट्वीट किया था।
#BREAKING NEWS : आखिरकार महाराष्ट्र की राजनीति में फिर आ गया एक नया मोड़, जी हां बात दें कि…
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत की सबसे बड़ी लॉन्ड्री सर्विस, कुछ शर्म बची है। आधिकारिक सोर्स के अनुसार, सिंचाई घोटाले से जुड़े केस बंद हो गए हैं और उनका अजित पवार से कोई संबंध नहीं है.’ बता दें, अजित पवार (Ajit Pawar) पर फडणवीस की सरकार के दौरान ही सिंचाई घोटाले के आरोप लगे थे।
--Advertisement--