नई दिल्ली॥ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया, लेकिन उनके निधन के सदमे से उनके चाहने वाले बाहर नहीं आ पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। वहीं अब अभिनेत्री कृति सेनन का गुस्सा सामने आया है। अभिनेत्री ने सुशांत की मौत का तमाशा बनाने वालों को लताड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में कृति ने लिखा-‘सोशल मीडिया सबसे ज्यादा फेक और जहरीला स्थान है, जहां लोग सिर्फ परवाह करने का दिखावा करते हैं। यहां ट्रोलिंग, तमाम तरह के गॉसिप्स और बातें बनाई जाती हैं, लेकिन जब आप इस दुनिया में नहीं रहते तो अचानक यहां के लोगों का प्यार बरसाना शुरू हो जाता है। इसीलिए सोशल मीडिया सबसे फेक है। कृति सेनन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे लिखती हैं कि अगर आपने किसी के जाने पर RIP (रेस्ट इन पीस) का पोस्ट नहीं डाला तो इसका मतलब कि आपको चिंता ही नहीं है। यहां दोहरे लोग हैं।’
कृति ने आगे लिखा-‘मीडिया के कुछ लोगों में तो संवेदनशीलता बची ही नहीं है। ऐसे दुख के मौके पर भी आपको लाइव आने के लिए कहते हैं। अंतिम यात्रा के दौरान भी आपको कहेंगे कि शीशा नीचे करो और फोटो लेने दीजिए न मैडम। ऐसे मौके पर इंसानियत दिखाएं। हम भी सबकी तरह नॉर्मल लोग हैं। हमारी भी भावनाएं आहत होती है।
मीडिया के अंदर जो ‘अंधा’ व अनियंत्रित वस्तुएं हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। ऐसी चीजें इंसान को मानसिक उत्पीड़न देती हैं। अगर कुछ लिखने और कहने का मीडिया में दम हैं तो आप सीधे-सीधे नाम लिखकर कहें न। क्यों सुनी सुनाई बातों का आधार बनाया जाता है। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को कितना दर्द पहुंचता है। गॉसिप और हर किसी को ब्लेम करने के खेल को खत्म करो। आप ये सोचना छोड़ दो कि आपको सब सच पता है।
पढि़ए-सोनम कपूर ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, इंस्टा पर लिखा मदर टेरेसा का एक कोट
आपको नहीं पता कि हर कोई यहां एक लड़ाई लड़ रहा है। आपको कुछ नहीं पता इसीलिए अपने मुंह से नकारात्मक चीजों को बाहर मत निकालिए और न ही किसी को ट्रोल और गालियां दो। क्योंकि ऐसा करने से आप खुद की असलियत को ही दिखा रहे हो। हमें ऐसी वाक्यों को रोक देना चाहिए कि ‘लड़के नहीं रोते’, ‘ऐसे नहीं रोते, रो मत और मजबूत बनो’।
क्योंकि रोना कोई गलत साइन नहीं है। तो अगर आपको रोना आता है तो रो, आपको चिल्लाना है तो चिल्लाओ। ठीक महसूस नहीं कर रहे तो कोई बात नहीं इसमें कुछ गलत नहीं है। आप अपना टाइम लो और चीजें ठीक करो। परिवार से बात करो जो आपसे बहुत प्यार करता है। वो आपकी ताकत है और हमेशा आपके साथ रहेंगे।’
इससे पहले कृति का गुस्सा कभी भी सोशल मीडिया पर इस तरह सामने नहीं आया था। कृति और सुशांत दोस्त थे। कृति सेनन ने सुशांत के निधन के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा था। दोनों ने साथ में फिल्म ‘राब्ता’ में काम किया था। कृति 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थी।
--Advertisement--