मुंबई. बचपन से दादी-नानी घरेलू नुस्खे के बारें मे सुनते आये हैं. सेहत और या त्वचा दोनों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी चमकती त्वचा का राज़ बताते हुए कहा कि दादी के नुस्खों से करती हूँ त्वचा की रक्षा.
अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उनक खूबसूरती का राज उनकी दादी के घरेलू नुस्खे हैं। विक्की डोनर, काबिल और सनम रे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री कहती हैं कि वह रोजाना पर्याप्त पानी पीती हैं और प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करती हैं।
अभिनेत्री यामी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए निम्न उपाय अपनाती हैं।
– लंबी और घनी पलकों के लिए कास्टर तेल + विटामिन ई तेल +एलोवीरा का पेस्ट बनाकर लगाएं।
– अच्छी टोनिंग के लिए रोजाना नारियल के पानी से फेशियल करें।
– कंडिशनर के बजाय बालों में शेंपू करने के बाद एक विनेगर कप का प्रयोग करें। जैल, स्प्रे इत्यादि का प्रयोग न करें।
– घी सबसे बेहतरीन लिप बाम है। गुलाबी होंठ बनाएं रखने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
– आधा चम्मच चीनी के साथ, आधी चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर स्क्रब करें, इसके लिए ठंडी टॉवल से चेहरे को साफ करें, इससे त्वचा छिद्र सख्त हो जाते हैं।
– एक प्याले में पानी डालकर इसमें चाँवल डालें और पानी के दूधिया सफ़ेद होने तक मिलाएँ। इस पानी को फ्रिज में रखें और टोनर की तरह रूई या कॉटन पैड से लगाएँ। यह पानी 3-4 दिन तक स्टोर किया जा सकता है और फिर बदल सकते हैं।
--Advertisement--