img

डेस्क. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्‍टे ने अपने period को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। जिसके बाद राधिका आप्टे चर्चा में आ गयी है।

आपको बता दें, एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्‍म पैडमैन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में वो अक्षय कुमार की पत्‍नी का रोल करेंगी।

 

राधिका आप्‍टे

हाल ही में राधिका से इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान periods से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया। उन्‍होंने बताया कि जब मुझे पहली बार periods हुए तो मां ने घर में पार्टी दी और परिवार के लोगों ने एक रिस्‍ट वॉच गिफ्ट की।

राधिका से इस बारे में भी सवाल किए गए कि लोग इस विषय पर आज भी बात नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं और वह डॉक्टर फैमिली से आती है। इसलिए वहां उस तरह का माहौल नहीं था। हमारे घर में इस पर बात नहीं करने जैसी कोई बात नहीं थी।

 

यह भी पढ़ें. मोमो वाले पर आया इस लड़की का दिल, घरवालों को बताया तो हुआ ये हाल

 

इस इवेंट में मौजूद अक्षय कुमार ने कहा है कि हम कोशिश करेंगे कि जिस तरीके से टॉयलेट फिल्म को हमने आमजन तक पहुंचाया है, इसे दूरदर्शन पर भी दिखाया जाए। हम आगे भी समाज को जागरुक करने वाली फिल्में बनाने की कोशिश करेंगे।

अक्षय ने बताया कि मैंने सरकार के तमाम मंत्रियों से भी बात भी की है, फिल्म को गांव में और ऐसे दूरदराज के इलाकों में पहुंचाया जाए जहां पर लोगों को इन सब विषयों पर बात करने में शंका होती है और खुलकर बात नहीं करते हैं।

रियली लाइफ स्‍टोरी पर बनी है पैडमैन

बता दें अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘पैडमैन’ का ट्रेलर भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के आवाज से होती है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है। फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं। राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं।

फिल्म में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते दाम पर गांव की महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराई जा सके। हालांकि अक्षय के इस काम से उनकी पत्नी को शर्मिंदगी महसूस होती है। साथ ही गांववाले भी उनका मजाक उड़ाते हैं।

दरअसल अक्षय देखते हैं कि periods में महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, जिससे उन्हें बीमारियां होती हैं। इसलिए वो उनके लिए सैनेटरी नैपकिन बनाना शुरू करते हैं।

--Advertisement--