
Bollywood : अमिताभ बच्चन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं। बिग बी के फैंस जहां उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं ऐसे में अपने प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। (Bollywood)
T 4398 – परिवार का साथ है सबसे ख़ास ✨
जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास ❤️#Goodbye releasing in cinemas near you on 7th October 2022!#GoodbyeOnOct7@iamRashmika @Neenagupta001 @pavailkgulati @ElliAvrRam @AshishVid @whosunilgrover #SahilMehta @imAbhishekhkhan pic.twitter.com/zVl61HimEA— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2022
इस फिल्म में उनके (अमिताभ बच्चन) साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल करती नजर आएंगी। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स बेसब्री से गुडबाय की हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बिग बी के पोस्टर साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Bollywood)
आपको बता दें कि बिग बी अभिताभ बच्चन की हाल ही में ब्रह्मास्त्र फिल्म आने वाली है, जिसका वे जोर शोर से प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच फिल्म गुडबाय का पोस्टर देख कर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। (Bollywood)
Read Also :
Kartik Aryan : फ्लॉप फिल्मों पर कार्तिक आर्यन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Swara Bhaskar : ‘ये एक इंडस्ट्री है यहां ट्रोलिंग के पैसे मिलते हैं’