
मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने गत दिवस सोशल मीडिया पर अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप का एलान कर दिया। एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया जो पहली पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा है- ‘शांति खूबसूरत होती है।’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी जो फोटो शेयर की है उसमें उनका साइड प्रोफाइल दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में उनकी नजरें झुकी हुई हैं बालों से उनका आधा चेहरा ढका हुआ है। सुष्मिता सेन की इस फोटो पर अब फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि बीते दिन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहमन शॉल के साथ अपनी एक फोटो साझा कर लिखा था “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की थी, हम दोस्त बने रहेंगे!! रिलेशनशिप खत्म हो गया लेकिन प्यार बना रहेगा!” गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने रोहमान शॉल को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। कुछ समय बाद दोनों लिव इन में रहने लगे। बीते कुछ दिन से खबर आ रही थी कि रोहमन ने सुष्मिता का घर छोड़ दिया था जिससे लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।
View this post on Instagram
अब खुद सुष्मिता सेन इस पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए अपने अलग होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाईहै। बता दें कि सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों और वीडियोज में रोहमन और सुष्मिता के बीच की बॉन्डिंग देख कर कोई नहीं कह सकता था कि इन दोनों की उम्र में 15 साल का फर्क है।
--Advertisement--