Bollywood News: शाहरुख खान के साथ ये काम करना चाहती हैं उर्वशी रौतेला, बोलीं- ‘बस मौका मिल जाये’
- 22 Views
- Nisha Shukla
- April 27, 2022
- main slide
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी नाम कमाया है। उर्वशी के फैन्स अक्सर उनसे सवाल करते रहते हैं कि उनकि अगली फिल्म कौन सी है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लेकर अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है।
वैसे तो उर्वशी रौतेला कई स्टार्स के साथ काम अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं लेकिन अब वह बॉलीवुड के ‘बादशाह’ यानी कि शाहरुख़ खान के साथ काम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने एक बातचीत में बताया कि वह इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं और वह इस मौके के इंतजार में हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी। उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर भी शेयर की जिसेक वे शाहरुख़ खान के साथ नजर आ रही हैं। इस बारे में बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे फैन्स मुझसे बेहद प्यार करते हैं और वे मुझे अच्छे से जानते हैं। मैं सच में शाहरुख खान के साथ पर्दे पर काम करना चाहती हूं। मैं किसी मौके के इंतजार में हूं। उन्होंने कहा ‘ये हर एक्ट्रेस का सपना होता है। उम्मीद है कि ये जल्दी ही पूरा होगा।’
परिवार की तरह हैं फैन्स
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने फैन्स से आसानी से जुड़ सकते हैं। मैं आप सबके इतने प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। मैं बस दर्शकों को एंटरटेन करना चाहती हूं और सभी के दिल जीतना चाहती हूं। सभी लोग मेरे परिवार की तरह हैं।’
गौरतलब हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने साल 2015 में मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद इसी साल उन्हें मिस यूनिवर्स के ख़िताब से भी नवाजा गया था। साल 2021 में एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स की जज भी बनीं थी। उर्वशी पहली ऐसी जज बनीं थी। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर 48 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।
- bollywood news
- entertainment news
- entertainment news in hindi
- Shahrukh Khan
- Shahrukh Khan films
- shahrukh khan instagram
- SRK
- Urvashi Rautela
- Urvashi Rautela and shahrukh khan
- Urvashi Rautela beauty
- urvashi rautela instagram
- Urvashi Rautela miss universe
- Urvashi Rautela video
- उर्वशी रौतेला
- उर्वशी रौतेला और शाहरुख खान
- उर्वशी रौतेला की फिल्में
- शाहरुख खान
- Beauty Tips : पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर में ही इस फेस पैक से चमका सकती हैं अपनी त्वचा
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
