दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम धमाका, जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री से की ये बात

img

नई दिल्ली। दिल्ली के लूटियन जोन में इजरायली दूतावास के नजदीक हुए बम धमाके से हड़कम्प मच गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कुछ गाड़ियों को जरूर नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार शाम यह घटना उस वक्त हुई जब घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह की वजह से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और डिफेन्स अधिकारी पहुंचे हुए थे। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंच जांच की। इस घटना की गंभीरता को देख मौके पर एनआईए की टीम को भी तफ्तीश के लिए बुलाया गया है।

s jayshankar

सड़क डिवाइडर पर फ्लावर पोट में इस बम को प्लांट किया गया था

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है सड़क डिवाइडर पर फ्लावर पोट में इस बम को प्लांट किया गया था। कहा यह भी जा रहा है कोई गाड़ी उसे फेंककर गई थी। घटनास्थल के नजदीक ही तुगलक रोड थाना भी है। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

तीन गाडियों के शीशे टूटे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पांच अब्दुल कलाम रोड नजदीक जिंदल हाऊस पर तेज धमाका होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई घायल नहीं मिला। लेकिन वहीं पास खड़ी तीन गाडियों के जरुर शीशे टूटे हुए मिले। यहां धमाके की सूचना के बाद फॉरिन्सिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए बुलाया गया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी चैक किया जा रहा है।

सनसनी फैलाने के इरादे से बम को प्लांट किया गया

ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस वक्त वहां कौन आया था या फिर कौन सी गाड़ी गुजरी थी। पुलिस का मानना है सनसनी फैलाने के इरादे से ही इस बम को प्लांट किया गया है क्योंकि वह बेहद लो इंटेसिटी का था। यह शरारती तत्वों की करतूस भी हो सकती है। किसी संपति को भी नुकसान धमाके के कारण नहीं हुआ है।
यह घटना उस वक्त सामने आई जब शुक्रवार को ही भारत इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है।

आज के दिन ही 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।
बता दें कि साल 2012 फरवरी माह में भी इजरायली दूतावास के नजदीक इनोवा गाड़ी में ऐसा ही लो इंटेसिटी का ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तावास अधिकारी की पत्नी समेत कई लोग जख्मी हुए थे।

जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री को दिया पूरी सुरक्षा का आश्वासन

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट के मामले में इजराइल के विदेश मंत्री गबी अशोकनजी से बात की है। विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि भारत सरकार इस मामले को बहुत गंभीर मानती है। उन्होंने अपने समकक्ष को दूतावास और इजरायली राजनयिकों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मंत्री ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

शाह को जानकारी दी

इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली पुलिस आयुक्त और खुफिया ब्यूरो के निदेशक ने इज़राइल दूतावास के बाहर हुए विस्फोट और चल रही जांच के बारे में जानकारी दी है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी इजरायल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक अलोन उशपीज़ को फोन करके बताया कि भारतीय अधिकारी दूतावास और कर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय करेंगे।

इजरायल का विदेश मंत्रालय बोला

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास के बाहर हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है और दूतावास की इमारत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की भारत में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और संबंधित इजरायली अधिकारी उनके संपर्क में हैं।

मामले में इजरायल के विदेश मंत्री को घटना पर नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है और उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं।भारत में इजरायली राजदूत रोन मालका ने कहा है कि दूतावास में हर कोई सुरक्षित है। हम सब ठीक हैं। मिशन हाई अलर्ट पर है। हम दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और विदेश मंत्रालय के भी संपर्क में हैं।

इजरायल के दूतावास के पास आज कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ है। इसमें कई वाहनों को नुकसान हुआ है। पुलिस संवेदनशील इलाके में हुए इस विस्फोट की जांच कर रही है। विस्फोट में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है और न ही संपत्ति को कोई नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर एनएसजी और एनआईए की फॉरेंसिक टीमें मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया है। इसी बीच समाचार आ रहा है कि इजरायल पूरे घटनाक्रम को आतंकी घटना मान रहा है।

Related News