U.P Board – High School और Intermediate के 50 हजार रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त, जानिए क्यों

img

लखनऊ ।। साल 2018 की High School एवं Intermediate परीक्षा से तकरीबन 50 हजार छात्र-छात्राओं को बाहर कर दिया गया है। यूपी बोर्ड ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास कर रहे इन विद्यार्थियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है।

आपको बता दें कि इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 6 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए January मध्य से छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी होने हैं। केंद्र निर्धारण हो चुका है और अब परीक्षार्थियों को रोल नंबर अलॉट होना है।

पढ़िए- इस पद के लिए महिलाओं को देना होगा अपने सीने का माप, हो रहा हैं विरोध

रोल नंबर देने से पहले बोर्ड ने प्राइवेट छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की जांच करवाने के आदेश दिए थे। बड़ी संख्या में प्राइवेट अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया था। अब तक 50 हजार परीक्षार्थियों के पंजीकरण निरस्त किए जा चुके हैं। जांच की प्रक्रिया चल रही है इसलिए यह संख्या अभी बढ़ सकती है।

दरअसल, पिछले साल मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली थी। 25 से 30 हजार छात्र-छात्राओं को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बोर्ड परीक्षा में शामिल करा दिया गया था। मामले की जानकारी पर बोर्ड ने जांच करवाई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए अभ्यर्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र निरस्त कर दिए गए। निरस्तीकरण का आदेश वापस लेने के लिए बोर्ड पर काफी दबाव पड़ा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

UPPSC result 2015 ÓñòÓñ¥ Óñ░Óñ┐Óñ£Óñ▓ÓÑìÓñƒ ÓñÿÓÑïÓñÀÓñ┐Óññ, Óñ¬ÓñóÓñ╝Óñ┐ÓñÅ Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑÇ ÓñûÓñ¼Óñ░

 

Related News