img

नई दिल्ली ।। पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) के प्रणेता हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश
प्रवास के दौरान कई ऐसे खुलासे किए है जिससे भारतीय जनता पार्टी की होश उड़ गए है।

दरअसल, उन्होंने 5 भाजपा विधायकों के उनसे हाथ मिलाने और दस विधायकों से हो रही
चर्चा होने की बात मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान कही। अगर हार्दिक का यह दावा सच साबित
होता है तो नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में भाजपा शासित सरकार गिर सकती है।

पढ़िए- महिला को पति के इस काम पर हुआ शक, तो ऐसे काट डाला प्राइवेट पार्ट

मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के 5 दिग्गज
नेता और विधायकों ने BJP का दामन छोड़कर हार्दिक खेमे में शामिल हो गए हैं। हार्दिक ने
यह भी दावा किया है कि दस और विधायक उनके साथ आने को तैयार हैं और जल्द ही वे
गुजरात में BJP शासित सरकार को गिरा देंगे।

पढ़िए- महिला विधायक ने कहा, हार्दिक पटेल की CD हो गई फेल तो पीएम मोदी ने चली ये चाल…

ये सभी 15 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे भी पाटीदार आंदोलन के समर्थन में सरकार
से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि 10-15 विधायकों को इधर से उधर करना
है, जिसमें से 4-5 को हमारे खेमे कर लिया है। जल्द ही गुजरात सरकार गिरा देंगे।

तो हार्दिक पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कुपोषण से आदिवासियों की मौतें हो
रही है। इसके साथ किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। इनके लिए मध्यप्रदेश की सरकार से
लडाई लड़ी जाएगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BJP Óñ¿ÓÑç ÓñÅÓñò Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ©ÓÑç Óñ╣Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñªÓñ┐Óñò ÓñòÓÑÇ ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓ ÓñòÓñ░ ÓñªÓÑÇ 5 Sex-CD, Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñòÓñéÓñ¬

--Advertisement--