अखिलेश यादव के करीबी इस सांसद ने किया उपचुनाव में नामांकन, कमल से आगे चलेगी साइकिल

img

लखनऊ ।। यूपी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हो
गई हैं और 11 March को उपचुनाव हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत की
दावेदारी ठोंक रहीं है। गत मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। ऐसे में सभी दल
जाति समीकरण देखते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है।

Samajwadi Party के पूर्व नेता अतीक अहमद की पत्नी के नामांकन के बाद फूलपुर
लोकसभा उपचुनाव में Samajwadi Party को बड़ा झटका लग सकता है। मुस्लिम एवं
दलित समाज में अतीक अहमद की अच्छी पैठ है। जिसको देखकर Samajwadi पार्टी में
खलबली मची हुई है।

पढ़िए- BJP के दर्जन भर से अधिक दिग्गज विधायकों ने इस पार्टी से साधा संपर्क, जल्दी ही गिरेगी सरकार

आपको बता दें कि माफिया से नेता बना अतीक अहमद एक बार फिर संसद में जाने की
फिराक में है। 14वीं लोकसभा में साल 2004 में फूलपुर से अतीक अहमद ने
Samajwadi Party के टिकट पर चुनाव जीता था। फिलहाल देवरिया जेल में बंद अतीक
अहमद के लिए उसकी पत्नी ने नामांकन पत्र खरीदा है।

पढ़िए- इस सोशल-इंजीनियरिंग से सपा देगी BJP को करारी शिकस्त, मुलायम और अखिलेश का चरखा दांव

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने नामांकन पर्चा खरीदकर
राजनैतिक कुनबों में हलचल मचा दी। तो वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद
भी अतीक ने Samajwadi Party का साथ नहीं छोड़ा था। सपा के खिलाफ निर्दल या
किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लडऩे से भी मना कर दिया था। उन्होंने Samajwadi Party
और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भरोसा जताया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ©ÓÑç ÓñçÓñ¿ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑÇ Óñ╣ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñøÓÑüÓñƒÓÑìÓñƒÓÑÇ, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ½ÓÑêÓñ©Óñ▓Óñ¥

 

Related News