लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अभी हाल ही में विपक्षी पार्टियों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पलटवार कर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि BJP सत्ता के अहंकार में जनता को मूर्खों की जमात समझने की भूल कर रही है।विपक्षी पार्टियों की तुलना सांप, बिल्ली, नेवले और कुत्ते से करने वाले अमित शाह ‘संघी’ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर फिर बोले अखिलेश, कहा मायावती की…
पढ़िए- रामगोपाल यादव को लेकर शिवपाल ने दिया चौंकाने वाला बयान, अखिलेश के बाद…
उपचुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते जनता ने उन्हें हराकर कड़ा सबक सिखाया। उपचुनाव में हार मिलने के बावजूद BJP के बड़े नेता अपनी आपराधिक मानसिकता और संघी चाल के आगे मजबूर नजर आ रहे हैं।
पढ़िए- योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने खुद को बताया यूपी का सबसे बड़ा गुंडा
उन्होंने आगे कहा कि शाह के बयान से पता चलता है कि गुरु और शिष्य के नेतृत्व में BJP का स्तर किस हद तक नीचे गिर गया है।
गौरतलब यह है कि अमित शाह ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी विपक्षी पार्टियों की तुलना सांप, नेवला और कुत्ता-बिल्ली से की थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--