Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम सामने आ रहे हैं और सियासी गलियारों में काफी गहमागहमी देखी जा रही है. खास तौर पर दरभंगा, गोपालगंज और सारण ज़िलों की सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. Election Commission of India (ECI) की वेबसाइट और अन्य समाचार स्रोतों से मिल रहे रुझानों के मुताबिक, इन ज़िलों में कुछ सीटें निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई हैं, तो कुछ पर विजेताओं की घोषणा भी हो चुकी है. एनडीए गठबंधन राज्यभर में भारी बहुमत की ओर अग्रसर दिख रहा है.
दरभंगा ज़िले में किसने मारी बाज़ी, कौन आगे-पीछे?
दरभंगा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संजय सरावगी एक बार फिर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. दोपहर 3:00 बजे तक वह 88,800 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उमेश सहनी 68,967 वोटों से और जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार मिश्रा 10,091 वोटों से पीछे चल रहे थे. बीजेपी के संजय सरावगी इस सीट को लगातार जीतते आ रहे हैं और अब एक बार फिर जीत की कगार पर हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ललित कुमार यादव आगे चल रहे हैं.वहीं, दरभंगा ज़िले की ही अली नगर सीट पर बीजेपी की मैथिली ठाकुर भारी वोटों के अंतर से जीत की ओर बढ़ रही हैं, और बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने केवटी सीट पर जीत दर्ज की है.
गोपालगंज ज़िले में चुनावी हाल:
गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुभाष सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग को बड़े अंतर से हराया है, जिससे इस सीट पर बीजेपी का दबदबा बरकरार रहा है. गोपालगंज ज़िले की ही बैकुंठपुर सीट पर बीजेपी के मिथिलेश तिवारी भी अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद पर 13,419 वोटों से निर्णायक बढ़त बनाए हुए थे
सारण ज़िले में कहां कौन आगे?
सारण ज़िले में भी कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली है. छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आरजेडी के शत्रुघ्न यादव (खेसारी लाल यादव के नाम से भी जाने जाते हैं) उनके पीछे चल रहे हैं. अमनौर सीट पर बीजेपी के कृष्ण कुमार मंटू ने आरजेडी के सुनील कुमार पर 1541 वोटों की बढ़त बना ली थी. वहीं, मढ़ौरा सीट पर आरजेडी के मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, बनियापुर सीट से आरजेडी की चांदनी देवी सिंह भी मतगणना में आगे चल रही थीं.
यह देखा जा सकता है कि एनडीए गठबंधन, जिसमें बीजेपी और जेडीयू शामिल हैं, इन ज़िलों में भी अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखे हुए है, और कई सीटों पर जीत हासिल कर चुका है या जीत की ओर बढ़ रहा है. बिहार में कुल मतदान 67.13% दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान है.
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)