img

भारत में टैक्स जमा करने के ट्रेंड में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलते ट्रेंड का अंदाजा आयकर विभाग के हालिया आंकड़ों से लगाया जा सकता है। जिसमें दो हजार तेईस चौबीस के पहले महीने में सभी टैक्स का डेटा जारी किए गए।

इसके मुताबिक करोड़पति टैक्स रिटर्न फाइलर की संख्या में पंद्रह सौ उन्यासी फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि बीस लाख से कम इनकम वाले टैक्स फाइल करने वालों की संख्या एक सौ अट्ठासी परसेंट बढ़ गई।

वही बीस लाख से ज्यादा आमदनी के टैक्स फाइलर की संख्या सोलह सौ सत्ताईस फीसदी बढ़ गई।

उधर पचास लाख से एक करोड़ रुपए तक की इनकम वाले टैक्स रिटर्न फाइलर की संख्या पच्चीस सौ अठहत्तर फीसदी बढ गई। पाँच लाख रुपए तक की आमदनी वाले टैक्सपेयर्स की संख्या पचासी दशमलव अस्सी फीसदी बढ़ गई है।

जानकारों के मुताबिक, टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ना देश की मजबूत होती आर्थिक स्थिति का दमदार होने के संकेत हैं।

 

--Advertisement--