पंजाब। पंजाब के अमृतसर के निकट स्थित अजनाला इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बता दें कि अजनाला में भारत-पाकिस्तान की सीमा (Indian Border) लगती है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों ने रामदास की बीओपी शाहपुर में देर रात देश के अंदर ड्रोन घुसने की आवाज सुनी। न की आवाज सुनते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन जमीन पर आ गिरा। ड्रोन के जमीन में गिरते ही बीएसएफ के जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। (Indian Border)
गिराए गए ड्रोन में नशे की खेंप या हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवानों द्वारा कब्जे में लिया गया ड्रोन चाइना मेड है और ये अपने साथ 10 किग्रा. का भार उठाकर उड़ सकता है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है। (Indian Border)
मालूम हो कि अजनाला के गांव शाहपुर की बीओपी पर बीएसएफ बटालियन के 73 जवान तैनात थे। जवानों को आज सुबह तड़के लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जवानों ने 17 राउंड फायरिंग की और ड्रोन को गिरा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी शाहपुर बीओपी पहुंचे और उनके नेतृत्व में ही आसपास के इलाकों में 5 किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। (Indian Border)
जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन गिराए गए
गौरतलब है कि पाकिस्तान अब ड्रोन के माध्यम से नशे और हथियारों की खेंप भारत में भेज रहा है। यही वजह है कि ड्रोन गिराए जाने की घटनाएं तेजी से हो रही है। आंकड़ों पर गर करें तो 1 जनवरी 2022 से 15 सितंबर 2022 तक 171 बार भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। जम्मू कश्मीर में भी अक्सर ही ड्रोन गिराने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बॉर्डर पर बीते 15 दिनों में ये तकरीबन 15 बार ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। (Indian Border)
Skin Care Tips: ग्लोइंग त्वचा चाहिए तो चुकंदर को फेस पर ऐसे करें इस्तेमाल
--Advertisement--