लखनऊ ।। BSP सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राज्यसभा सांसद व पूर्व में पश्चिम क्षेत्र के कोर्डिनेटर रहे मुनकाद अली के बेटे को पार्टी से निकाल दिया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मुनकाद अली के बेटे की शिकायतें मिल रही थी। अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर वे जमीन कब्जाने में लगे थे। शिकायत मिलने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
www.upkiran.org
BSP सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि उनकी वजह से बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उस समय केंद्र में VP SINGH की सरकार थी। मैंने समर्थन के बदले VP SINGH से बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान देने की शर्त रखी। जिसे उन्होंने मान लिया।
यह भी पढ़ें. बाबा साहब के परिनिर्वाण पर छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, दिया ये संदेश
BSP सुप्रीमो मायावती ने फिर दोहराया कि BJP ने EVM के कारण निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। मायावती ने कहा कि गुजरात चुनाव से पहले बाबा साहेब के नाम पर स्मारक का उदघाटन कर BJP राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। लेकिन जनता BJP के साथ नहीं आएगी।
बीजेपी ने बसपा सुप्रीमो को दी चुनौती
बीजेपी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को चुनौती दी है कि जिस तरह से वह ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं, ऐसे में उन्हें ईवीएम से चुनाव जीतने वाले बसपा के मेयर का इस्तीफा दिलाना चाहिए।
--Advertisement--