img

बढ़ते तापमान और सूखे के चलते चीन की यांग्त्जे नदी का जलस्तर काफी अधिक गिर गया है। नदी का पानी कम होने के बाद चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग में एक जलमग्न द्वीप और उस पर बनी तीन बौद्ध मूर्तियों (Buddha statue) के बारे में पता चला है। इन मूर्तियों के 600 साल पुरानी होने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ये तीन मूर्तियां फोयेलियांग नाम के द्वीप की चट्टान के सबसे ऊपरी हिस्से पर पाई गई हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि ये मिंग और किंग राजवंशों के समय में बनाई गई होंगी। इनमें से एक मूर्ति में महतमा बुद्ध कमल पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में भी सूखा

आपको बता दें कि दुनिया के तमाम हिस्सों के साथ ही चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में भी सूखा पड़ रहा है और तापमान में भी तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में यहां की यांग्त्जे नदी का जल स्तर तेजी से गिर रहा है। (Buddha statue)  चीन के मौसम विभाग की मानें तो यांग्त्जे बेसिन में जुलाई के बाद से सामान्य से करीब 45 फीसदी कम बारिश हुई है। यहां बीते लगभग एक हफ्ते से तापमान काफी उच्च स्तर पर बना हुआ है। बता दें कि चीन के चोंगकिंग में 34 काउंटी में करीब 66 नदियां पूरी तरह सूख गई हैं।

कुछ ऐसी स्थिति यूरोप की भी है। यूरोप भी इस वक्त भीषण सूखे का संकट झेल रहा है। ऐसे में सूख रही नदियों में से अनोखी और लंबे समय से पानी में डूबी हुए बहुत सी ऐसी चीजे बाहर निकल रही हैं जिससे दुनिया अब तक अनजान थी। इधर स्पेन में भी पुरातत्वविदों को ‘स्पेनिश स्टोनहेंज’ नाम के प्रागैतिहासिक पत्थरों का घेरा मिला है। वहीं कुछ समय पहले विश्व युद्ध के समय के दो बम भी सामने आये थे। (Buddha statue)

ये दोनों बम 450 किलो के थे। इन बमों को सेना की मदद से डिफ्यूज़ किया गया। आपको बता दें कि कई विश्व युद्ध के दौरान जो युद्धपोत पानी में समा गए थे वे भी अब नदियों के बाद बाहर आ गए हैं। इस समय दुनिया के कई हिस्सों में पड़ रहे सूखे ने जहां लोगों को मुश्किल में डाला हुआ है। वहीं प्राचीन काल के कई दफन राज भी उजागर कर रहा है। (Buddha statue)

Unique Fraud: उधारी न चुकाना पड़े इसलिए शख्स ने खुद को करवाया मृत घोषित, 2 साल से नहीं निकला घर से

कालाजार कलंक नहीं बीमारी है, जो दवा से हो जाता है ठीक

--Advertisement--