Bundelkhand Expressway News Update लगातार हो रहे हादसों और दरकते एक्सप्रेस-वे ने उड़ाई सरकार की नींद, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला

img

Bundelkhand Expressway News Update। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मीडिया की सुखियाँ बटोर रहा है। एक तरफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़े-बड़े हमले करके सरकार को घेर रहे हैं वहीँ सरकार की ओर से मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। उधर नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसों ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है और हादसे हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे। खबर के मुताबिक सोमवार की सुबह चित्रकूट की तरफ जा रही कार 256 नंबर एक्सप्रेस-वे पर बने गड्ढे में जा गिरी हालाँकि हादसे में कार सवार समेत सभी लोग बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार अनुज पांडे निवासी हिसार हरियाणा अपनी मां के साथ चित्रकूट के मानिकपुर तहसील क्षेत्र में अपने मामा के निधन होने पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार औरैया जिले में 256 नंबर एक्सप्रेस-वे पर पहुंची कि तभी अचानक से एक्सप्रेस-वे में बने लंबे चौड़े गड्डे में जा गिरी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसे और जगह-जगह छतिग्रस्त होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हालाँकि मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ़ नंदी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हर हमले का जवाब देने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन एक्सप्रेस-वे को लेकर रोजाना कुछ न कुछ ऐसी खबरें आ जा रही हैं जिससे मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता को भी परेशानी में डाल दिया है। उद्घाटन के पांचवे दिन एक्सप्रेस-वे के पहली बारिश न झेल पाने के बाद धंस जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट का जिस तरह से हड़बड़ी में जवाब दिया वो किसी के गले नहीं उतरा। (Bundelkhand Expressway News Update)

आपको बता दें कि अखिलेश यादव स्वयं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की खामियों को लेकर दल -बल के साथ एक्सप्रेस-वे पर आये और फिर सरकार पर एक्सप्रेस-वे को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरे के दौरान एक्सप्रेस-वे को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है , लूट छोड़िये डकैती हुई है।” फिर कहा डकैती छोड़िये कुछ और कल्पना कीजिये। आधा-अधूरा एक्सप्रेस-वे शुरू किया। नक़ल करने के लिए भी अक्ल की जरुरत होती है।उद्धाटन में बड़े-बड़े लोग आये और अब एक्सप्रेसवे में बड़े-बड़े गड्डे दिखाई दे रहे। (Bundelkhand Expressway News Update)

Bundelkhand Expressway latest update : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर सोशल-मीडिया पर जंग जारी, मंत्री नंदी ने ऐसे किया बचाव

वन निगम में ट्रांसफर का खेल: पहले रिलीव किया फिर वहीं कराई ज्वाइनिंग जबकि ट्रांसफर आदेश में कोई बदलाव नहीं

Akhilesh Yadav की चाचा शिवपाल को दो टूक, कहा- ‘जहां सम्मान मिले वहीं जाओ’

Related News