लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां बस और ट्रक की हुई आमने-सामने की भिड़त में 8 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। पीड़ित परिजन को सांत्वना दी है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर सुबह साढ़े सात बजे धौरहरा से लखनऊ जा रही एक बस की डीसीएम से आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की भी आशंका है। दरअसल इस घटना में 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और कई सीनियर अधिकारी मौके पर
पहुंच गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एक-दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Lakhimpur Kheri)
सीएम योगी ने प्रकट किया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। (Lakhimpur Kheri)
Navratri के तीसरे दिन है मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान, जानें विधि और मंत्र
--Advertisement--