जियो और एयरटेल के इन प्लानों में इंटरनेट के साथ कालिंग भी फ्री, ऐसे उठाये फायदा

img

टेलीकॉम मार्केट में वैसे तो हज़ारो प्लान मिलेंगे जिनमे आपको अलग अलग सुविधाएँ मिलेगी, लेकिन अक्सर लोग ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जिनमे सभी सुविधाएं मुफ्त हो. तो बता दें कि इस समय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो और एयरटेल के कई सारे डाटा प्लांस मौजूद हैं, जिनमें 1 जीबी से ज्यादा डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही हैं।

गौरतलब है कि अलावा दोनों कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रही हैं। हालांकि, इतने सारे रिचार्ज प्लान होने की वजह से लोगों के लिए सही डाटा प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो रहा है। तो ऐसे में हम आपके लिए दोनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्लांस लेकर आए हैं, जिनमें आपको रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन प्लांस में मिलने वाली सुुविधाओं के बारे में

इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा (कुल 42 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

जियो का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा (कुल 84 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2,000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।

नोट: यूजर्स को ऊपर बताए गए दोनों प्लांस में जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

एयरटेल का 248 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इस प्लान में उपभोक्ताओं को 100 एसएमएस के साथ 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, हेलो ट्यून और एंटी वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन का मुफ्त में कवर देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।

ओवैसी की तरह मुस्लिमों का बड़ा नेता बनना चाहता था शरजील, पुलिस के इन खुलासों से उड़ जाएंगे होश

Related News