img

भारत में जब से मॉनसून आया है तब से ही कई राज्यों में बारिश के न होने से लोग गर्मी से परेशान हैं। तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बरसात के कारण तापमान कम हुआ है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है और न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि देश के कई सारे राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो कौन से राज्य हैं? आईये जानते हैं-

दरअसल, झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं मॉनसून ट्रफ हिमालय के निचले इलाकों में चल रहा है। इसके कारण गोरखपुर और गया में अवसाद का केंद्र बनने की संभावना है। देश के कई इलाकों में इसके कारण भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश हुई। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हुई।

अब अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलग अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों में रुक रुककर बारिश होने की संभावना है। 
 

--Advertisement--