img

महाराष्ट्र। ड्रग क्रूज मामले में अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट करने की वजह से विवादों में घिरे NCB के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Officer Sameer) को कास्ट स्क्रूटनी कमिटी ने क्लीन चिट दे दी है। कमेटी ने अपने आदेश में कहा की समीर वानखेड़े पैदायशी मुस्लिम नही हैं और न ही ये बात कही सिद्ध होती है कि उन्हें पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने मुस्लिम धर्म ग्रहण किया था । कमेटी ने अपने आदेश में कहा है की समीर वानखेड़े और उनके पिता हिंदू धर्म के महार -37 अनुसूचित जाति के हैं ये सिद्ध होता है।

कमेटी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके नवाब मलिक, मनोज संसारे, अशोक काम्बले और संजय काम्बले ने जो समीर वानखेड़े की जात प्रमाणपत्र को लेकर जो शिकायत की थी उसमें कोई तथ्य नहीं मिला। ऐसे में उनकी शिकायत रद्द की जाती है। गौरतलब है कि मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Officer Sameer) की कास्ट सर्टिफिकेट पर उठ रहे सवाल के बाद इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।

दरअसल मुंबई पुलिस को दो शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े का कास्ट सर्टिफिकेट फर्जी है और इसे पाने के लिए दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ की गई है ताकि वे SC कैटेगरी में नौकरी हासिल कर सके। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर कास्ट स्क्रूटनी कमिटी को वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट और निकाहनामा सौंपा था। उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने SIT का गठन कर छनाबीन शुरू की थी। (NCB Officer Sameer)

Sonia Gandhi फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी फिर से हुईं कोरोना पॉजिटिव, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

Banda Boat Accident: मृतकों की संख्या बढ़ी, 11 शव बरामद, सर्च अभियान जारी

--Advertisement--