img

जांजगीर चांपा जिले में तहसील कार्यालय के भीतर तसीलदार के साथ मारपीट करने वाले लिपिक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी आशीष कुमार मालू उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लॉक कालोनी जांजगीर है।

खबर के मतुाबिक, तहसीलदार बजरंग साहू ने कार्यालय के लिपिक को कोई कार्य सौंपा था, जिसे पूछताछ के लिए अपने कक्ष में बुलाया था। आशीष मालू ने ऊंची आवाज में गालीगलौच करते हुए टर्मिनेट करने को कहा, तो तहसीलदार ने आशीष मालू को कार्य आबंटन आदेश जारी करने का अधिकार दे दिया और उसके बाद वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक में शामिल होने के लिए चले गए। कुछ देर बाद आरोपी आशीष कुमार मालू कक्ष के अंदर आकर ऊंची आवाज में जान से मारने की धमकी देते हुए पानी की बाटल फेंककर तहसीलदार को मार दिया और बाहर चला गया।

तसीलदार कुछ समझ पाता इससे पहले आरोपी फिर वापस आया और हाथ मुक्के से तसीलदार को पर हमला कर दिया। घबराकर तहसीलदार ने जोर जोर से आवाज लगाई तब कार्यालय के अन्य कर्मचारी दौड़कर तहसील कक्ष में दाखिल हुए। आरोपी से तसीलदार को बचाया गया। फिर थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506, 332, 353 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। 

--Advertisement--