नई दिल्ली। आज हम आपको भारत सरकार (Central Government) की एक ऐसी महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें लोगों को 36 हजार रूपये की सालाना पेंशन मिलती है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत की है। दरअसल असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक स्तर पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्रमिक और कामगार 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं
असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों और कामगारों के पास अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का कोई विकल्प नहीं होता और उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद वे कोई काम भी नहीं कर पाते हैं। श्रमिकों और कामगारों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है। इस योजना में निवेश करके श्रमिक और कामगार 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि आप इस स्कीम में 18 वर्ष की उम्र में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा। यदि आप 29 साल की उम्र में इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आपको हर महीने 100 रुपये का प्रीमियम देना होगा। वहीं 40 साल की उम्र में आवेदन करने के बाद आपको 200 रुपये का निवेश प्रतिमाह करना होगा। जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी तो आपको हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। (Central Government)
60 की उम्र के बाद आप सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन
कहने का मतलब ये हैं कि अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 60 की उम्र के बाद आप सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको https://maandhan.in/ बेवसाइट पर विजिट करना होगा। अब आपको Click Here To Apply Now के विकल्प को चुनना होगा। (Central Government)
नेक्स्ट स्टेप पर आपको आगे के प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपनी डिटेल्स दर्ज करनी है। इसेक बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वेबसाइट पर अपलोड करके सबमिट करना है। इस तरह आप भारत सरकार की श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एक्सेप्ट होते ही आप इस योजना का लाभ उठाने वालों की लिस्ट में आ जायेंगे। (Central Government)
--Advertisement--