छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। प्रदेश में आज से मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में इन दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार को रामानुजगंज में भारी बारिश हुई।
इस बीच जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले में आज शाम बारिश के आसार हैं। इधर, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बात करें गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले की तो बारिश की गतिविधियां कम होने की वजह से उमस का माहौल बना रहा, लेकिन आज यहां भी हल्की सी मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही जशपुर जिले में मंगलवार को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई थी और आज ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
_1251566156_100x75.png)
_807403369_100x75.jpg)
_1610596182_100x75.png)
_1716604245_100x75.png)
_801407522_100x75.png)