मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्य नमस्कार, दिया ये संदेश

img

देहरादून॥ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार प्रातः अपने आवास पर सूर्य नमस्कार किया। देशव्यापी लॉकडाउन के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्वारा आज स्वयं सेवकों को घर पर सूर्य नमस्कार करने के आह्वान पर सूर्य नमस्कार किया एवं ग्लोबल संकट कोविड-19 को हराने का संकल्प लिया।

trivendara

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सूर्यदेव हमें इस संकट से लड़ने की शक्ति प्रदान करें। मिलकर हमें कोविड-19 को हराना है। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखण्ड प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने बीते रोज संघ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि शनिवार सुबह व शाम को सवा नौ मिनट के हनुमान चालीसा के पाठ के साथ स्वयंसेवक सूर्यनमस्कार करेंगे।

पढि़ए-बच्चे ने पुलिस से की अजीब शिकायत, कहा- मेरी बहन और उसकी फ्रेंड्स को कीजिए अरेस्ट

उन्होंने बताया कि समाज में सूर्यऩमस्कार लोगों की आदत का हिस्सा बने, इसके लिए अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संघ के स्वयंसेवकों की संख्या 84 हजार है। उनके साथ ही उनके स्वजनों की संख्या भी जोड़ ली जाए तो 4 लाख से अधिक लोग सूर्यनमस्कार करेंगे।

Related News