चीन ने भारत और नेपाल के बाद अब यहां पर अपनी पैठ जमाई, इस देश की जमीन पर अपना दावा ठोका

img

बीजिंग॥ हिंदुस्तान की कार्रवाई से चीन अब पूरी तरह से बौखला गया है। चीन ने भारत और नेपाल के बाद अब यहां पर अपनी पैठ जमाई, अब एक और देश की जमीन पर अपना दावा ठोका है।

CHINA

खबर के मुताबिक, चीन ने भूटान की जमीन पर अपना दावा ठोका है। उसका कहना है कि भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य की जमीन को विवादित बताया। चाइना ने ग्लोबल इन्वायरमेंट फसिलिटी काउंसिल की 58वीं मीटिंग में इस बात को उठाया है। भूटान ने इसका कड़ा विरोध किया।

चीन के इस दावे का विरोध करते हुए भूटान ने बताया कि ‘साकतेंग वन्‍यजीव अभयारण्य भूटान का अभिन्‍न और संप्रभु भाग है।’ बीते सालों में अभ्‍यारण्‍य की जमीन को लेकर कभी कोई विवाद नहीं रहा। हालांकि, भूटान और चीन के बीच अभी तक सीमाकंन नहीं हुआ है। ऐसे में चाइना भूमि कब्जाने के लिए मौके की ताक में है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वन्‍यजीव अभयारण्य कभी भी किसी ग्लोबल फंडिंग का भाग नहीं रहा है। अब तक इस जमीन पर किसी भी तरह की फंडिंग यहां नहीं हो रही थी। पहली बार जब इस अभयारण्य को रुपया देने की बात आई तो चीन ने मौके को लपक लिया। भूमि पर अपना हर दावा ठोक डाला। चीन के विरोध के बाद भी काउंसिल ने प्रॉजेक्‍ट को अपनी इजाजत दे दी।

Related News