CORONA VIRUS से लड़ाई में अब चीन को टक्कर दे रहा है देश, बनाया ये उपकरण

img

नई दिल्ली ।। भारत में CORONA_VIRUS के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण उसकी संख्या 1700 के पार पहुंच चुकी है। इतने मामलों के बावजूद इस महामारी की कोई दवा अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सरकारों की तरफ से इसे रोकने के लिए प्रयास जारी हैं ऐसा ही प्रयास किया है तमिलनाडु सरकार ने। तमिलनाडु में CORONA_VIRUS के 110 नए मामले सामने आए है, जिनसे कुल संख्या बढुकर 234 हो गई है।

तिरुपुर जिला कलक्टर ने थेन्नमपालयम के उझवर संथै क्षेत्र में CORONA_VIRUS के संक्रमण को रोकने के लिए एक अलग तरह की कोरोना डिसइन्फेक्शन टनल का उद्घाटन किया है। यह राज्य में अपनी तरह का पहला डिसइंफेक्शन टनल है। इसे सब्जी मार्केट की शुरुआत में रखा गया है। बाजार में जाने के लिए लोगों को लगभग 3-5 सेकंड तक इस सुरंग से गुजरना पड़ता है।

जब भी कोई बाजार में आएगा, तो उसे पहले इस टनल से गुजरना पड़ेगा, 3 से 4 सेकेण्ड तक की दूरी में उस व्यक्ति पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाएगा, उसके बाद ही वह बाजार में जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने यह टनल भारतीय उद्योग परिसंघ की युवा शाखा यूथ इण्डियन के सहयोग से बनाया है।

पढ़िएःकौड़ी के दाम मिलेगा पेट्रोल-डीजल, रखने की जगह ही नहीं

आपको बता दें कि इस टनल को बनाने में 90,000 का खर्च आया है। हजार लीटर वाला डिसइंफेक्शन टनल निरंतर 16 घंटे तक चलेगा। जिले में ऐसे ही और टनल बनाए जाएंगे। बीते 2 दिनों से CORONA_VIRUS के मामलों में बहुत तेजी आई है, इसी के बाद सरकार की तरफ से CORONA_VIRUS को रोकने की तमाम कोशिशें जारी हैं। तमिलनाडु सरकार की तरफ से उठाया गया ये कदम बहुत सराहनीय है।

Related News