पृथ्वी की तबाही का सामान इकट्ठा कर रहा चीन, ड्रैगन ने 250 मिसाइलों और 1 हजार परमाणु बम के साथ किया॰॰॰

img

चीन ने विश्व पर अपना अधिकार जमाने की ठान ली है। पूरे विश्व में अपनी चलाने के लिए ड्रैगन अपनी थल सेना, एयरफोर्स एवं नेवी तीनों को ही महाविनाशक हथियारों से लैस करना शुरू कर दिया है। चीन विश्व का पहला ऐसा मुल्क है जिसने स्पेस से हाइपरसोनिक मिसाइल दागने का परीक्षण किया है।

China army

अब एक नई नवेली रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सन् 2020 में ड्रैगन ने 250 मिसाइलों का परीक्षण किया है। ये विश्वभर में किए गए कुल मिसाइल परीक्षणों से अधिक है।

यही नहीं अमे‍रिका और अधिक से मुकाबले के लिए चीन की मंशा सन् 2030 तक 1 हजार परमाणु बम बनाने की है। ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार ड्रैगन के महाविनाशक हथियारों को बनाने से विश्व में अब तक सबसे बड़ा भूराजनीतिक ताकत में चेंजेस होने जा रहा है।

चीन के शक्ति संतुलन में इस बदलाव से अमेरिका समेत दुनिय भार की चिंताएं बहुत बढ़ गई हैं। चीन के पास अभी 300 के लगभग परमाणु बम है और वह इसे साल 2030 तक 1 हजार करना चाहता है।

 

Related News