चीनी ज्योतिष ने 2020 को इस वजह से बताया अपशकुन, इसी वजह से आई महामारी !

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर हंगामा मचा रहा है. वहीं आपको बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण दुनियाभर में मची अफरातफरी के बीच चीन में यहां की प्राचीन ज्योतिष विद्या के संकेत काफी चर्चा में हैं। चीनी ज्योतिष विद्या के जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस के कारण चीन का दुनिया के निशाने पर आने का कारण हैं ‘धातु के चूहे’ ।

गौरतलब है कि चीनी ज्योतिषीय सारणी के अनुसार प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ चिह्न पर आधारित होता है और चिह्नों का यह चक्र 60 वर्ष में पूरा होता है। वर्ष 2020 गेंग-ज़ी यानी धातु के चूहों का वर्ष है। वहीं आपको बता दें कि चीन में हर बार धातु के चूहे वाले वर्ष में इतिहास को झकझोर देने वाली घटनाएं हुईं हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 1840 में धातु के चूहे के वर्ष में चिंग वंश के शासनकाल में अफीम युद्ध (ओपियम वॉर) शुरू हुआ था जिसके बाद चीन में एक दशक तक का ठहराव आ गया था। साठ साल बाद धातु के चूहे का वर्ष 1900 में लौटा तो बॉक्सर विद्रोह शुरू हुआ था। तब चिंग वंश के अंत में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली, रूस, जापान और ऑस्ट्रिया-हंगरी इन आठ देशों के गठजोड़ के उपनिवेशवाद को तियान्जिन से हटकर बीजिंग का रुख करना पड़ा था।

बॉक्सर या यह वर्ष 1898 से 1901 तक चलने वाला यूरोपियाई साम्राज्यवाद और ईसाई धर्म के फैलाव के विरुद्ध एक हिंसक आन्दोलन था। इसका नेतृत्व ‘यीहेतुआन’ नाम के धार्मिक संगठन ने किया था। अमेरिका में इस बगावत पर आधारित एक फिल्म ’55 डेज़ इन पेकिंग’ भी बनायी गयी थी।

देश के सभी जिले इतने जोन में बांटे जाएंगे, 170 हैं हॉटस्पॉट: स्वास्थ्य मंत्रालय

Related News