देश के सभी जिले इतने जोन में बांटे जाएंगे, 170 हैं हॉटस्पॉट: स्वास्थ्य मंत्रालय

img

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के 11,439 केस हैं. वहीं, 377 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 1306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. उधर, देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है.

वहीं पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी. इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल किया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभर में कोरोना के मामलों के अनुसार इलाकों को कई जोन में बांटा जाएगा. जिलों को 3 कैटिगरी में बांटा जाएगा- हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले.

बता दें कि राज्यों के चीफ सेक्रटरी, डीजीपी, हेल्थ सेक्रटरी, डीएम, एसपी आदि के साथ कैबिनेट सेक्रटरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें हॉटस्पॉट पर चर्चा हुई और जमीनी स्तर पर कंटेनमेंट की रणनीति को लेकर बात हुई. हॉटस्पॉट 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जाएंगे, नॉन-हॉटस्पॉट जिले 207 हैं.

लॉकडाउन के दौरान रुपए निकालने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, अब घर चलकर आएगा ATM

Related News