चिराग ने की मुख्यमंत्री से मांग, बिहार के शहीद जवानों के परिवार को दें सरकारी नौकरी

img

पटना॥ चीन सीमा पर शहीद हुए बिहार के जवानों के परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की लोजपा नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से मांग की है। इसके लिए चिराग ने नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है, भारतीय जवान देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की परवाह नही करते हुए शहीद हो जाते है।

chirag paswan

उनकी शहादत के बाद उनके परिवार को कई तरीके की आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जो फौजी भाई सरहद पर देश की रक्षा करते में शहीद हुए है उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

पढि़ए-चीन के साथ ट्रंप के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा, अमेरिकी राजनीति में तूफान, भड़के डोनाल्‍ड

ताकि सरहद पर खड़े फौजी को देश की रक्षा करते समय अपने परिवार की या उनके भविष्य की चिंता ना सताये और उनका मनोबल ऊंचा रहे। भारत मां के इन सच्चे सपूतों की शहादत के बाद उनके परिवारों की जिम्मेदारी उठाकर हम सही मायनो में उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर पायेगें।

Related News