विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प, अब 26 जून को होगा॰॰॰

img

दिल्ली की सरहदों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। जानकारी मिली है कि बीती कल को सिंघु सरहद पर प्रदर्शन कर किसानों ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरों पर प्रदर्शन स्थल की फोटोज़ खींचने को लेकर उनपर कथित रूप से हमला कर दिया।

Kisan Andolan

तो वहीं हमलावरों पर दिल्ली पुलिस ने इस प्रकरण में नरेला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की है। इस प्रकरण में जब भारतीय किसान युनियन के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो (पुलिसकर्मी) सिविल ड्रेस में होंगे, किसानों को लगा होगा​ कि मीडिया के लोग हैं और हमें गलत तरह से दिखाते हैं। हमारे लोग मारपीट नहीं करते। पुलिस तथा सरकार तो चाहती है कि हम किसानों के साथ किसी भी तरह की झड़प ना करें।

कृषि कानूनों के विरूद्ध 26 जून को राजभवनों में प्रदर्शन करेंगे किसान

मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए नए कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के विरोध को तकरीबन दौ सौ दिन हो गए हैं और अपने आंदोलन को तेज करने के लिए किसानों ने देश भर के राजभवन में 26 जून को धरना देने की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक नेता ने बीते कल को कहा कि 26 जून को किसानों का विरोध प्रदर्शन होगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे। भारतीय प्रेसिडेंट कोविंद को एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

Related News