नई दिल्ली ।। हरियाणा के हिसार से शहर के एक College में पढ़ रही छात्रा से साथ में पढ़ने वाले दोस्त ने शादी का झांसा देकर लगभग 6 वर्ष से शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।
www.upkiran.org
खबर के अनुसार, छात्रा के साथ उसके ही करीबी दोस्त ने उसे शादी का झांसा देकर 6 साल तक उसका यौन शोषण किया। फिर जब छात्रा ने शादी करने के लिए कहा तो उसके मित्र ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसने दूसरी जगह शादी तय कर ली।
पढ़िए- इस महिला ने 100 से ज्यादा मर्दों के साथ बनाए शारीरिक संबंध, इस खास वजह से करती है ये काम
तो युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण एंव उत्पीड़न का केश दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। तो वहीं युवती के मित्र ने जहां शादी तय करी थी, वहां से युवती ने संपर्क किया और लड़की वालों ने युवक से शादी रिश्ता तोड़ लिया है।
ये है पूरा मामला
मामले में महिला थाना पुलिस ने 23 साल की छात्रा की शिकायत पर शास्त्री नगर निवासी युवक सूरज के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़ने करने के आरोप में
मामला दर्ज किया है।
पढ़िए- छात्राओं के अंतः वस्त्रों पर रहती थी इस वाईस प्रिंसिपल की नजर, करता था ऐसे कमेंट
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को में बताया है कि वह हिसार शहर के एक College में B.A. की
छात्रा है। वह सूरज को लगभग 6 साल से जानती है एंव उसने 6 साल पहले शादी का झांसा
देकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसको शादी के लिए कहा तो उसने इनकार
कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि 29 November की उसने शादी राजस्थान के
हनुमानगढ़ में तय कर ली। उसके बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने
भी साथ नहीं दिया।
बाद में पीड़िता ने राजस्थान में उस परिवार से संपर्क किया, जहां पर आरोपी युवक की शादी
तय की गई। इसके बाद लड़की वालों ने शादी तोड़ दी लेकिन युवक ने फिर भी शादी से
इनकार कर दिया।
पढ़िए- ससुराल में छेड़छाड़ करना इस जीजा को पड़ गया भारी, सालियों ने मिलकर इस घटना को दे दिया अंजाम
इसके पश्चात युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज की एंव पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में बताया है कि पूरे मामले की जांच महिला ASI मेवा रानी को सौंप
दी है, लेकिन आरोप अभी तक फरार चल रहा है।