img

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर में देर रात दो गांव में बादल फटने  (Cloud Burst) का हादसा हुआ। जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों में पानी और मलबा भरने से खेत बर्बाद हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह ने सोमवार की सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हालत का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग और बिजली-पानी की लाइनें भी खराब हो गई है। हालांकि किसी मकान को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम बेहद खराब बना हुआ है।  (Cloud Burst) आज यानी सोमवार को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अधिकतर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है।(Cloud Burst)

राज्य के पौड़ी जिले में लगातार रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से राज्यमार्ग कर्णप्रयाग-नौटी-पौठाणी, घंडियाल-पाली-डांगी, पोखरीखेत-मासौ समेत 56 मोटर मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है। बारिश से रविवार को जिले के 56 मोटर मार्गों पर यातायात बाधित रहा जिसमें एक राज्यमार्ग भी शामिल रहा। (Cloud Burst)

Sawan Somwar 2022: आज सावन के तीसरा सोमवार, बन रहे कई शुभ संयोग, विवाह आदि में आ रही अड़चनें होंगी दूर, जानें महत्व, पूजा विधि व मुहूर्त

 Naag Panchami 2022: नागपंचमी कल, सालों बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, इन मुहूर्त में भूलकर भी न करें …, पूजन विधि

--Advertisement--