नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि आने वाले समय में कोरोना दिल्ली में बहुत तेजी से फैलने वाला है। केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएम) की बैठक थी।
वहां जो आंकड़े पेश किए गए हैं उसके अनुसार, राजधानी में 15 जून तक 44 हजार केस हो जाएंगे, जो अभी 31 हजार हैं। 30 जून तक एक लाख, 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस और 31 जुलाई तक 5.32 लाख कोरोना केस हो जाएंगे। इसे देखते हुए 15 जून तक 6681, 30 जून 15000 बेड, 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी। ये चुनौती बहुत बड़ी है, इसलिए अब कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई को जनआंदोलन बनाना होगा।
इसके लिए हमें तीन बातों का ध्यान रखना है, पहला मास्क लगाकर घर से निकलना है, दूसरा बार-बार हाथ धोने हैं और तीसरा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखना है। यह सब अभी तक हमें खुद करना था, लेकिन अब दूसरों से भी करने के लिए कहना है, क्योंकि अगर कोई और नहीं कर रहा है तो उसकी वजह से भी वायरस फैल सकता है।
पढ़िए-कोरोना को लेकर पूरे विश्व के लिए खुशखबरी, जल्द आ जाएगी वायरस की वैक्सीन, शुरू हुआ उत्पादन
इसलिए खुद करना होगा दूसरों से भी इसका पालन कराना होगा। कोरोना के विरूद्ध लड़ाई को जन आंदोलन बनाना है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया था कि कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली वासियों का ही उपचार हो, लेकिन केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल से पलटवा दिया है।
--Advertisement--