सीएम केजरीवाल ने अचानक निर्भया की मां को लेकर किया बड़ा ऐलान, कह दी इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। निर्भया की मां आशा देवी ने फांसी में देरी को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाए। वहीं, अब सीएम अरविन्द ने इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्भया की मां को कोई गुमराह कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने कार्य कुछ घंटों में ही पूरा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब दिल्ली सरकार के पास निर्भया के अपराधियों की दया याचिका आई थी, तो कुछ घंटों में ही उसे खारिज कर राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार का देरी करने में कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर हम क्यों देरी करेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर निशाना साधते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि जो जावड़ेकर कर रहे हैं वह अच्छी बात नहीं है।

सीएम अरविन्द ने कहा कि निर्भया की मां आशा देवी को कोई मिस गाइड कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्भया के अपराधियों को फांसी हो। आप अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है निर्भया की मां को कोई गलतफहमी हुई है। आप अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार का कोई रोल नहीं है।

पढ़िए-चीन में तबाही मचाने आ गया ये वायरस, 299 लोग मारे

उन्होंने कहा कि न दिल्ली पुलिस हमारे पास है और न ही लॉ एंड आर्डर हमारे पास है। आप अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास फाइल आती है तो उसे इधर से उधर भेज देते हैं। सारा रोल मोदी सरकार का है। बता दें कि निर्भया की मां ने कहा था कि फांसी में देरी होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

Related News