इस प्रदेश के CM ने कोरोना को लेकर जताई चिंता, ये संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को चेताया

img
जयपुर। राजस्थान में एकाएक बढ़े कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिंतित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है कि लापरवाही का थोड़ा सा भी व्यवहार कोरोना के संक्रमण को बढ़ा सकता है। मुख्यमंत्री गहलोत की चिंता है कि आमजन की बेपरवाही के कारण कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं। इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं। मुख्यमंत्री ने अपनी चिंता गुरुवार सवेरे सोशल मीडिया पर जाहिर की।
corona 56

प्रदेशवासियों को चेताया

मुख्यमंत्री ने इस आशय का संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को चेताया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के कुछ राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में कोरोना दोबारा तेजी से फैल रहा है। छोटी सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है। कोरोना की वैक्सीन आ गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यूके, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है। जब तक कोरोना की चेन पूरी तरह नहीं टूटेगी, तब तक खतरा बरकरार रहेगा।

कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतें

मुख्यमंत्री ने लिखा कि हम सबने कोरोना का सबसे कठिन दौर देखा है। सरकार की ओर से शादी-समारोह, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए दी गई छूट आपकी सुविधा के लिए हैं लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है। ऐसी कोई भूल नहीं दोहराएं, जिससे फिर एकांतवास और आइसोलेशन जैसी परेशानियों से गुजरना पड़े या लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो।
मुख्यमंत्री ने चेताया कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतें। भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करें। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वे भी वैक्सीनेशन के साथ सावधानियां रखें। फिर भी कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। वैक्सीन सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम में बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं और आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हमें किसी भी कीमत पर कोरोना से जीती हुई जंग को नहीं हारना है और यह सामूहिक संकल्प से ही संभव है।
Related News