नई दिल्ली॥ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रवासियों की जल्द वापसी के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सीएम ने गुरुवार को भेंट के दौरान ये विश्वास दिलाया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान लॉक डाउन के कारण कई जगहों में फंसे प्रवासियों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासियों की वापसी के लिए अब सहमति प्रदान कर दी है। लिहाजा, उनकी वापसी के लिए शीघ्र प्रयास किए जाने चाहिए।
इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वस्त किया कि प्रवासियों की जल्द वापसी के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने लॉक डाउन के दौरान पीले राशन कार्ड धारकों को हो रही खाद्यान्न की समस्या का मुद्दा भी उठाया।
पढि़ए-साल भर से पेंशन नहीं मिलने से बढ़ी दिव्यांग महिला की परेशानियां, SDM के इस कदम से रो पड़ी
उन्होंने कहा कि पीले राशन कार्ड धारकों को भी लॉक डाउन के दौरान उचित राशन वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा निर्माण कार्यो की आज्ञा दिए जाने के बाद स्टोन क्रशर को भी नियमानुसार संचालन की अनुमति देने का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बहुत वक्त से शराब ठेकों की बंदी को देखते हुए शराब व्यवसायियों का अधिभार अगले माह के लिए शिफ्ट करने की मांग भी रखी।
--Advertisement--