img

लखनऊ। राज्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi Adityanath) ने सबसे पहले उनसे सवाल किया कि ‘किस-किस को काम नहीं मिला।’ इस पर सभी राज्यमंत्रियों ने एक स्वर में कहा उन सबको काम मिल गया है। लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में सभी राज्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्री और विभागीय अधिकारियों से संतुष्ट नजर आए।

गौरतलब है कि बीते जून माह में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विभागीय अफसरों पर असंतोष जाहिर करते हुए और दलित की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था और राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल मच गई थी। वहीं कुछ अन्य राज्यमंत्रियों ने भी काम आवंटित न होने की शिकायत की थी। तब मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने दखल देकर न केवल स्थिति को संभाला था बल्कि सभी कैबिनेट मंत्रियों को राज्यमंत्रियों को काम आवंटित करने के निर्देश भी दिए थे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के इस दखल का असर बुधवार की बैठक में भी देखने को मिला। राज्यमंत्री दिनेश खटीक मामले के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्रियों की बैठक की और उनकी बातें सुनी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यमंत्री जिस तरह जिलों में जाकर दौरा कर रहे हैं, उसे लगातार जारी रखें। उनके इस काम से जनता के बीच अच्छा संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री जिलों में विभागीय कामकाज की समीक्षा करें। इसके साथ ही निकाय चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक कार्यक्रम में भी शिरकत करें।

अफसरों पर भी नजर रखें

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath)ने राज्यमंत्रियों से कहा कि विभागीय कामकाज को लेकर अफसरों पर भी नजर रखें और समय-समय पर कामकाज के लिए अधिकारियों को डिश निर्देश भी देते रहे। अगर फिर भी कोई अधिकारी काम न करे तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें।

jammu and Kashmir: शाह की रैली से पहले दहली घाटी, 8 घंटे में 2 विस्फोट कर आतंकियों ने फैलाई दहशत

BHU परीक्षा में मंदिर तोड़े जाने के सवाल पर विवाद, प्रदर्शनकारियों ने किया ये दावा

--Advertisement--