राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में कल एक यात्री बस और वैन में रात के समय टक्कर हो गई। मामले में जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि घटना रात के 10:00 बजे हुई जब कांकेर ट्रेवल्स की बस और मारुति वैन में किनारे से टक्कर हुई।
इस हादसे में किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है। पांच लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मोहन ढाबा के ठीक सामने हुई। इसकी वजह से वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। फिलहाल कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी यात्रियों को फिर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दी गई।
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)
_2014075315_100x75.png)